ब्लैकएनग्रीन, फोर्टुमो ने वोडाफोन इंडिया पर मैजिक कॉल लांच किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| दुबई में पंजीकृत वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी ब्लैकएनग्रीन ने डीसीबी प्लेयर फोर्टुमो के साथ साझेदारी में वोडाफोन इंडिया पर मैजिक कॉल एप लांच किया है, जो यूजर्स को अपने वोडाफोन वॉलेट खाते के माध्यम से इन-एप खरीदारी करने की सुविधा देता है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ब्लैकएनग्रीन दुनिया भर में 98 से अधिक दूरसंचार कंपनियों को अपनी नवोन्मेषी सेवाएं प्रदान करती है और पिछले 7 वर्षो में कई गेम चेंजिंग उत्पादों को पेश किया है, जिनमें से प्रत्येक ने ‘उद्योग में अग्रणी’ होने के कारण वैश्विक दूरसंचार क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया है।


ब्लैकएनग्रीन ने कहा कि हाल ही में भारत में लांच ‘मैजिक कॉल’ एप ने 30 लाख से अधिक डाउनलोड और 20 लाख से अधिक कॉल के साथ बड़ी सफलता हासिल की है और भारतीय यूजर्स इस एप को बेहद पसंद कर रहे हैं।

कंपनी ने बताया कि ‘मैजिक कॉल’ एक लोकेलाइज्ड एप भी है, जो कई भारतीय कलाकारों की आवाजों के साथ एक वेब वर्सन के रूप में भी उपलब्ध है। इसके नवीनतम फीचर ‘अवतार’ के लांच के साथ यूजर्स के पास एप पर एक ऑडियो फिल्टर उपलब्ध है, जिसकी सरल सेटिंग्स के साथ वे अपनी आवाज बदल कर कॉल सुन या कर सकते हैं।

यूजर्स इस एप पर कई आवाज बना सकते हैं, उन्हें नाम दे सकते हैं, उनके लिए आइकन अपलोड कर सकते हैं जैसा उन्हें पसंद हो और उन्हें बाद के उपयोग के लिए सेव कर सकते हैं। यूजर्स उन बनावटी आवाजों में बधाई दे सकते हैं, हास्यास्पद फोन वातार्लाप कर सकते हैं या रिकॉर्ड कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)