ब्लिंकन, सऊदी विदेश मंत्री ने हवाईअड्डे पर हौथी हमले के बारे में की चर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने यमन में हौथी विद्रोहियों द्वारा सऊदी के एक हवाई अड्डे पर किए गए हमले पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को यमन में सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने घोषणा की कि हौथी विद्रोहियों ने यमन सीमा से उत्तर में लगभग 120 किलोमीटर दूर आभा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया, जिससे एक यात्री विमान में आग लग गई।


गठबंधन ने पुष्टि की कि कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।

सऊदी विदेश मंत्री के साथ फोन पर वार्ता के बाद ब्लिंकन ने ट्वीट कर कहा, सऊदी अरब एक महत्वपूर्ण सुरक्षा साझेदार है। ऐसे में जब हौथी सऊदी अरब पर हमला कर रहे हैं, तो हम चुपचाप खड़े होकर नहीं देख सकते।

उन्होंने कहा, हम सऊदी अरब की सुरक्षा को मजबूत करने और यमन में संघर्ष के संदर्भ में एक राजनीतिक समझौता खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


हौथी विद्रोहियों द्वारा पहले भी हवाईअड्डे पर कई बार हमला किया जा चुका है।

2019 में, यह तीन हफ्तों में तीन बार हमला किया गया था।

ब्लिंकन के पदभार संभालने के बाद से गुरुवार को सऊदी मंत्री और ब्लिंकन के बीच दूसरी बार चर्चा हुई।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)