फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर चाहिए Blue Tick तो देने पड़ सकते हैं 1 लाख रुपए तक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: सोशल मीडिया अकाउंट पर हर कोई एक वेरिफाइड अकाउंट (Verified Account) चाहता है। लेकिन अकाउंट पर ब्लू टिक Blue Tick)  कैसे लिया जाए इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है। इस ब्लू टिक  (Blue Tick) के लिए कुछ कंपनियां यूजर से अच्छा खासा पैसा भी ले रही हैं।

मनी कंट्रोल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Blue Tick के लिए आपको 30,000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। बता दें कि Facebook, Instagram और Twitter पर Blue Tick मिल जाने से अकाउंट वेरिफाई हो जाता है।


रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में यूजर के लिए वेरिफाइड अकाउंट की फीस ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार mpsocial.com, blackhatworld.com और swapd.co जैसी साइट यूजर्स को ज्यादा कीमतों पर ब्लू टिक दे रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मार्केट में ऐसी कई डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां है जो ऐसी सर्विस दे रही हैं।

ट्विटर पर ”ब्लू टिक” वेरिफिकेशन पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को सक्रिय और खास बनाना होगा. जिसके लिए ट्विटर ने अलग-अलग क्षेत्र के 6 लोगों की कैटिगिरी बनाई है।

1. राज्य या केंद्र सरकार से जुड़े लोग
2. कोई कंपनी हैं, ब्रांड और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन
3. मीडिया पर्सनैलिटी, पत्रकार
4. राष्ट्रीय खिलाड़ी
5. मनोरंजन जगत से जुड़े लोग
6. ऑर्गनाइजर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति, सोशल एक्टिविस्ट


ब्लू टिक मतलब वैरिफाई अकाउंट

Twitter, Facebook, Instagram पर ब्लू टिक का मिलना यह बताता है कि यह खाता फर्जी नहीं है इसे Verified किया है। अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो आपका अकाउंट सही और एक्टिव होना चाहिए। फेसबुक, इंटाग्राम, ट्वीटर जैसी कंपनियां आमतौर पर सरकारी संगठनों, कंपनियों, खास व्यक्तियों, राजनेताओं, अभिनेताओं, बिजनेस से जुड़े खास व्यक्तियों, न्यूज कंपनियों और राजनेताओं को ही आसानी से ब्लू टिक देती हैं या उनका अकाउंट वेरिफाई करती हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)