बम के खतरे से खाली कराया गया बोमबोनेरा स्टेडियम

  • Follow Newsd Hindi On  
बम के खतरे से खाली कराया गया बोमबोनेरा स्टेडियम

ब्यूनस आयर्स, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| बम के खतरे के कारण बोका जूनियर्स फुटबाल क्लब के स्टेडियम ला बोमबोनेरा को खाली कराया गया। पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि यह एक झूठी जानकारी थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से एक जानकारी में बताया कि एक अनजान फोन आने के बाद स्टेडियम में आए लोगों, क्लब के कर्मचारियों को स्टेडियम को खाली करने के लिए कहा गया।


समाचार पत्र ‘ला नेशन’ और ‘क्लारिन’ के अनुसार, अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि प्रशंसक बोका को कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण के मैच की शुभकामनाएं देने के लिए स्टेडियम के पास इकट्ठे हुए थे।

कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण का मैच नौ दिसम्बर को मेड्रिड में बोका जूनियर्स और रिवर प्लेट के बीच खेला जाना है।


दोनों टीमों के बीच इस मैच का पहला चरण 2-2 से ड्रॉ हुआ था और ऐसे में दूसरे चरण का परिणाम खिताबी विजेता टीम का फैसला करेगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)