BMC sealed Kangana office: BMC ने कंगना का ऑफिस किया सील, न‍ियमों के उल्‍लंघन का लगा आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
Kangana Ranaut again compares Mumbai to PoK

BMC sealed Kangana office: शिवसेना नेता संजय राउत और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब विवाद का रूप ले चुकी है। मुंबई नगर पालिका यानि बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया है। बीएमसी ने यह नोटिस अवैध निर्माण और निर्माण के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर चिपकाया गया है।

बीएमसी ने इस नोटिस में बताया कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के दफ्तर में कई अवैध निर्माण किये जा रहे थे इसलिए स्टॉप वर्क आर्डर नोटिस दिया गया है। बीएमसी का आरोप है कि कंगना के ऑफिस में गैरकानूनी तरीके से निर्माण का काम चल रहा था। बीएमसी के रिकॉर्ड के अनुसार ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया है।


ग्राउंड फ्लोर के किचन में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा रूम सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी ढंग से किया गया है और यही वजह है कि निर्माण के काम को रोकने के लिए स्टॉप वर्क आर्डर नोटिस दिया गया है।

इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटों में इस निर्माण के अनुमति के दस्तावेज बीएमसी को नहीं सौंपे गए, तो गैरकानूनी रूप से निर्माण किये गए जगहों पर कार्रवाई की जाएगी। कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है।

कंगना ने पिछले दिनों ही कहा था कि उन्हें बॉलीवुड माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। इस पर संजय राउत ने कहा था कि यदि उन्हें मुंबई में डर लगता है तो उन्हें वापस नहीं आना चाहिए। जिसके जवाब में राउत पर पलटवार करते हुए अभिनेत्री ने कहा था कि मुंबई पीओके है क्या।


इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो अहमदाबाद की तुलना मिनी पाकिस्तान से करके देखें।इतना ही नहीं राउत ने कंगना को मुंबई न आने की भी धमकी दी है। इस पर कंगना ने कहा कि वह मुंबई आने वाली हैं जिसे भी उन्हें रोकना है रोककर दिखाए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)