बंगाल में 2 भाजपा सांसद हिरासत में लिए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 29 फरवरी (आईएएनएस)| कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके बेहाला में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसदों को पुलिस से उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे उन पार्टी पदधिकारियों से मिलने जा रहे थे, जिनकी पिटाई कथित तौर पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की थी। दोनों सांसदों के पहुंचने पर जब इलाके का माहौल गरमाने लगा और नारेबाजी करते भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए, तब विष्णुपुर से लोकसभा सदस्य सौमित्र खान और बांकुरा के सांसद सुभाष सरकार को बेहाला थाने ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार, दोनों सांसदों को माहौल बिगड़ने की आशंका के कारण शिलपारा इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी गई।


पुलिस वैन में बिठाकर ले जाए जाते समय सांसद खान ने कहा, “हम अपने उन पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने शिलपारा जा रहे हैं, जिन्हें तृणमूल से जुड़े असामाजिक तत्वों ने पीटा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)