बंगाल में कार्यकर्ता की हत्या पर बीजेपी ने उठाई सीबीआई जांच की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  

पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बैरकपुर में भाजपा कार्यकर्ता मनीष शुक्ला की हत्या हुए 20 घंटे से ज्यादा हो गए। लेकिन, अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिजनों को नहीं दिया गया। पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ममता सरकार कितनी असंवेदनशील है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, “बैरकपुर के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने गोली मारकर मनीष शुक्ला की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मैं मिला और परिजनों को सांत्वना दी। लेकिन, इस घटना में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, इसलिए मैंने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।”


बंगाल में लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं को लेकर और पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा था। संबित पात्रा ने कहा कि, “बंगाल में राजनीति हत्याएं अब सामान्य बात हो चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकतंत्र का गला घोटने पर तुली हुई हैं।”

आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)