Coronavirus: पश्चिम बंगाल में 12 चिड़ियाघर और राष्ट्रीय पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद

  • Follow Newsd Hindi On  
Lockdown India: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत-उलेमा ने जुमे की नजाम घरों में पढ़ने की अपील की

कोलकाता, पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी 12 चिड़ियाघर जिसमें मशहूर अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन भी शामिल है, 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं। एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि सरकार ने ये फैसला घातक कोरोनावायरस से बचाव के लिए लिया है। एक अधिकारी ने कहा कि यहां का राष्ट्रीय पुस्तकालय भी 31 मार्च तक बंद रहेगा।

वन मंत्री राजीव बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि यह निर्णय सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक सलाह के तहत लिया गया है, जिसका राज्य सरकार पूरी तरह पालन कर रही है।


उन्होंने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जिंदगियों को महफूज रखना है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोरोनावायरस फैलने का अंदेशा कई गुना ज्यादा है, लिहाजा राज्य में हम ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं।”

बनर्जी ने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित करने जा रही है कि चिड़ियाघर के जानवर कोरोनावायरस और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों की गिरफ्त में न आएं।

उन्होंने कहा, “जानवरों को अभी चिकन नहीं दिया जा रहा है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)