बंगाल में संभावित उम्मीदवारों के तौर पर मुस्लिम कैडर तैयार कर रहा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। इस धारणा को दूर करने की कोशिश में कि भाजपा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं देती है, भगवा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों के लिए मुस्लिम कैडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने आईएएनएस को बताया, चुनावी राजनीति में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का समय है और भाजपा इस पर काम कर रही है।


सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में लगभग 50 अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा सीटों की पहचान की है और उनका मानना है कि इनमें से कुछ सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार आगामी चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा नेता ने बताया कि चुनावी राजनीति में मुसलमानों के प्रतिनिधित्व में गिरावट आई है, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, पंचायत से संसद तक, मुस्लिम प्रतिनिधित्व समय के साथ गिर गया है। लोगों ने हमें (भाजपा) मुसलमानों को टिकट न देने के लिए भी दोषी ठहराया है, जो कि सच नहीं है, क्योंकि टिकट एक विशेष उम्मीदवार के जीतने वाले कारक पर दिया जाता है। हमने चुनावी राजनीति में मुस्लिम उपस्थिति को सुधारने के लिए काम करना शुरू कर दिया है।


अपनी योजना के बारे में बात करते हुए, सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा जमीनी स्तर पर अपने मुस्लिम नेताओं को तैयार कर रही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए विवरण साझा करते हुए, सिद्दीकी ने कहा कि लगभग 50 मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर पार्टी को न केवल बूथ स्तर की समितियों के लिए कार्यकर्ताओं मिले, बल्कि इसे पन्ना प्रमुख भी मिले और उनमें से कुछ के पास चुनावी राजनीति में अच्छा प्रदर्शन करने की बहुत क्षमता है।

उन्होंने कहा, हमने पश्चिम बंगाल में इन मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों पर काम करना शुरू कर दिया है। हमें विश्वास है कि हमारे द्वारा सुझाए गए कुछ मजबूत मुस्लिम नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का टिकट मिलेगा।

सिद्दीकी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के अलावा, असम, तमिलनाडु और केरल के अन्य चुनाव वाले राज्यों में मुस्लिम बहुल सीटों की भी पहचान की गई है।

उन्होंने दावा किया कि इस तरह के अभ्यास की आवश्यकता है, क्योंकि अब तक अधिकांश मुस्लिम नेताओं को चुनावी लड़ाई लड़ने के बजाय कुछ आयोग या कुछ अन्य नियुक्तियों के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने में अधिक रूचि रही है।

सिद्दीकी ने कहा, हम इस मानसिकता को बदलने और पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं को संभावित उम्मीदवारों के रूप में तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)