बंगाल सड़क दुर्घटना में 14 की मौत (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सड़क दुर्घटना में चौदह लोगों की मौत हो गई। घटना तब हुई, जब विपरीत दिशा से आ रहे बोल्डर से लदे ट्रक की टक्कर एक बहुउद्देश्यीय वाहन से हो गई।

घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण मंगलवार देर रात धुपगुड़ी के पास यह हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना की चपेट में एक मिनीवैन और एक कार भी आ गए, जिससे इन्हें बड़ी क्षति हुई।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, धुपगुड़ी में एक बस दुर्घटना के कारण लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया, सड़क के डिवाइडर से टकराया और दाहिने ओर फिसल गया। ट्रक के चालक को हिरासत में लिया गया। दुर्घटना के कारण अवरुद्ध हुई सड़क को साफ करने के लिए कई क्रेन को बुलाया गया था।

पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी मदद करने लगे।


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ के तहत 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की राशि भी दी जाएगी।

मोदी ने ट्वीट किया, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के धुपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद दुखद है। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)