बॉडीगार्ड के कोविड संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन हुए जर्मन राष्ट्रपति

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमीयर ने अपने एक बॉडीगार्ड के कोविड-19 से पॉजीटिव होने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, स्टाइनमीयर का पहला टेस्ट नेगेटिव आया है। वहीं आने वाले दिनों में और भी टेस्ट किए जाने की योजना है।


जर्मनी के राज्य रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अनुसार, जर्मनी में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,830 नए मामले दर्ज किए गए। महामारी फैलने के बाद यह एक दिन का सबसे अधिक मामला है।

वहीं जर्मन विदेश मंत्री हेइको मास भी सितंबर में क्वारंटाइन हुए थे, जब उनका एक बॉडीगार्ड कोविड-19 से संक्रमित हुआ था। हालांकि बाद में मास का कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आया था।

इस साल मार्च में जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल भी एक संक्रमित डॉक्टर से मिलने के बाद दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन में थीं। हालांकि उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया था।


–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)