बोइंग ने ‘737 मैक्स’ के कानूनी मामलों के लिए विधि सलाहकार नियुक्त किया

  • Follow Newsd Hindi On  

शिकागो, 2 मई (आईएएनएस)| बोइंग ने हाल ही में दुर्घटनाग्रस्त हुए अपने दो ‘737 मैक्स’ विमानों के मामलों को देखने के लिए जे. माइकल लुटिग को नया काउंसलर और वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है।

शिकागो की विमान कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, “लुटिग (64) साल 2006 में बोइंग में काम करने से पहले अधिवक्ता रह चुके हैं। वे ‘लॉयन एयर फ्लाइट 610’ और ‘इथोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302’ की दुर्घटनाओं से संबंधित सभी न्यायिक मामले देखेंगे।”


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लुटिग बोइंग में काम करने से पहले 15 साल ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील’ में ‘फोर्थ सर्किट’ के लिए काम कर चुके हैं। वे अमेरिकी सर्वोच्च अदालत, व्हाइट हाउस में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं और व्यक्तिगत रूप से भी काम कर चुके हैं।

वे बोइंग के चेयरमैन, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेनिस मुलेनबर्ग को और बोइंग के निदेशक मंडल को सलाह देंगे। इसी बीच बोइंग के महा अधिवक्ता के पद पर लुटिग के स्थान पर ब्रेट गेरी आ गए हैं।

दोनों विमान दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों ने शिकागो में संघीय जिला अदालत में बोइंग के खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज कर रखे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)