#BoisLockerRoom: खुद पर छेड़छाड़ का आरोप लगने पर 14 साल के छात्र ने की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के टंगधार में सेना के मेजर ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, शुरू हुई जांच

बीते सोमवार को ट्वविटर पर ‘ब्वॉयज लॉकर रूम’ #BoisLockerRoom नाम से ट्रेंड चलने लगा था। इंस्टाग्राम के इस ग्रुप में कई किशोर अश्लील चैटिंग करते थे। यह सब देख एक ट्विटर यूजर ने ग्रुप का स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद छात्रों की करतूत हर किसी के सामने आ गई।

इस ग्रुप में छात्र छोटी-छोटी छात्राओं की फोटो डाल कर अश्लील बातें कर रहे थे। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने गुरुग्राम में रहने वाले एक छात्र पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मीटू (Metoo) हैशटेग से पोस्ट की। 14 साल के छात्र ने खुद पर आरोप लगने के चलते अपने घर की 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।


पुलिस ने बताया कि मृत छात्र पर सोशल मीडिया पर एक लड़की ने उसपर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है। छात्र के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि उसके फॉन डिटेल के मुताबिक, उसके दोस्त ने उसे पुलिस द्वारा सवाल-जवाब किए जाने को लेकर डराया था। मृत छात्र के मोबाइल में छात्रा की मीटू पोस्ट और दोस्तों के मैसेज के स्क्रीनशॉट्स देखे गए।

मृत बेटे के माता-पिता ने आत्महत्या के संबंध में पुलिस में एफआईआर नहीं लिखवाई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दीपक माथुर नाम एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने छात्र का पोस्टमार्टम कर बताया कि छात्र के सर के अलावा कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

क्या है ब्वॉयज लॉकर रूम

इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रूम’ (Boys Locker Room) नाम से कुछ छात्रों ने चैट ग्रुप बना रखा था दो लड़के इस ग्रुप के एडमिन थे। इस ग्रुप के जरिेए नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें साझा की जारी थीं। साथ ही उनके साथ गैंगरेप करने जैसे बातें भी की जा रही थी।  20-25 से ज्यादा लड़के लड़कियों की नग्न तस्वीरों की मांग जैसी कई अश्लील बातें कर रहे थे।


METOO इंडिया के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी सामने आई। वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा तो दिल्ली महिला आयोग हरकत में आई। आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को इस संबंध में नोटिस जारी किया था।

वहीं, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि वे इस मामले में जांच शुरू कर चुके हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम में इस चैट ग्रुप से संबंधित जानकारी मांगी है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सभी आपराधिक और दुष्कर्म मानसिक आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)