बोकारो: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद BJP नेताओं ने बनाई दूरी, अब बिरंची नारायण के लिए मोदी करेंगे रैली

  • Follow Newsd Hindi On  
बोकारो: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद BJP नेताओं ने बनाई दूरी, अब बिरंची नारायण के लिए मोदी करेंगे रैली

झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। तमाम राजनीतिक दलों के बीच चुनाव में जीतहासिल करने के लिए रस्साकशी चल रही है। सत्ता में वापसी की राह देख रही बीजेपी को भी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बोकारो में बीजेपी को अजीब ऊहापोह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। दरसल, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने से ठीक एक दिन पहले बोकारो विधायक बिरंची नारायण का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर उनकी खूब फजीहत हुई।

बोकारो विधायक ने वीडियो को फर्जी करार दिया था और उन्हें फिर से टिकट भी मिल गया। लेकिन बिरंची नारायण को चुनाव प्रचार में अपनी ही पार्टी की तरफ से ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है। झारखंड में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले बिरंची नारयण की सभाओं से पार्टी के बड़े नेताओं ने दूरी बना रखी है।


यहाँ तक कि नामांकन दाखिल करने के दिन भी बिरंची नारायण के साथ सिर्फ स्थानीय सांसद पीएन सिंह ही नज़र आए। जबकि बगल के बेरमो विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल के नामांकन के लिए खुद झारखंड के सीएम रघुवर दास मौजूद थे। वहीं बिरंची के नामांकन कार्यक्रम में ढुल्लू महतो को भी आना था, लेकिन उन्होंने भी बोकारो आने से मना कर दिया।

झारखंड चुनाव: भाजपा भूल गई ‘शुचिता’, भ्रष्टाचार और हत्या के आरोपियों को दिए टिकट

लेकिन अब बिरंची नारायण के लिए अच्छी खबर है। उनके प्रचार के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी बोकारो आ रहे हैं। नौ दिसंबर को बोकारो के सेक्टर पांच स्थित मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है। पीएम मोदी के बोकारो आने की सूचना के बाद बीजेपी के पदाधिकारी बोकारो में तैयारियों का जायजा लेने के लिए लगातार आ रहे हैं।

इसी सिलसिले में पिछले दिनों बीजेपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर बोकारो पहुंचे। लेकिन बिरंची के प्रचार अभियान से पार्टी नेताओं की दूरी के सवाल पर खामोश रहे। सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बिरंची नारायण के प्रचार में प्रदेश का कोई भी स्टार प्रचारक क्यों नहीं आया।


भ्रष्टाचार-मर्डर के आरोपी का मोदी कर चुके हैं प्रचार

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद फजीहत झेल रहे बोकारो के बीजेपी उम्मीदवार बिरंची नारायण के प्रचार से पहले पीएम मोदी भवनाथपुर के उम्मीदवार भानू प्रताप शाही और शशिभूषण मेहता के लिए प्रचार कर चुके हैं। आपको बता दें कि भानू प्रताप शाही 130 करोड़ के दवा घोटाला और शशिभूषण मेहता मर्डर के आरोपी हैं। दोनों पर चार्जशीट तक दायर हो चुकी है। लेकिन बीजेपी से न सिर्फ उन्हें टिकट मिला बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार भी करने आए।


झारखंड में उम्मीदवारों की आयु 2014-19 के बीच 1 से 13 साल बढ़ी !

झारखंड चुनाव: भाजपा के गढ़ में पत्थलगड़ी आंदोलन दिखा सकता है रंग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)