‘कभी खुशी कभी गम’ का यह गाना है करण जौहर के करियर का सबसे यादगार गीत

  • Follow Newsd Hindi On  
No evidence of drugs found in Karan Johar's party

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म का गाना ‘बोले चूड़ियां’ उनके करियर का सबसे यादगार गीत है क्योंकि इसमें उन्हें मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का पहला अवसर मिला था। करण ने सोमवार शाम को ट्वीट किया, “मेरे करियर का सबसे यादगार गीत! महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मेरा पहला अवसर और ऐसी अद्भुत प्रतिभाओं का एक साथ आना! शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, जया बच्चन व बेबो को एक और एकमात्र फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया।”

‘कभी खुशी कभी गम’ 2001 में निर्मित एक भारतीय पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थी जबकि रानी मुखर्जी एक विशेष किरदार में दिखाई दी थी।


एक निर्माता के तौर पर करण की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)