बॉलीवुड हस्तियों ने लता मंगेशकर को 90वें जन्मदिन पर दी बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 सितंबर (आईएएनएस)| भारत कोकिला लता मंगेशकर शनिवार को 90 साल की हो गईं। इस सुअवसर पर बॉलीवुड कलाकारों- धर्मेद्र, हेमा मालिनी, ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित, एआर रहमान, श्रेया घोषाल और अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। साल 1943 में महज 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए ‘नाचू या गाडे, खेलू सारी, मानी हौस भारी’ गीत के साथ लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वसंत जोगलेकर की फिल्म ‘आप की सेवा में’ के लिए ‘पा लागूं कर जोड़ि रे’ गीत के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत की थी।

उन्हें उनका पहला बड़ा ब्रेक सन् 1948 में आई फिल्म ‘मजबूर’ का गाना ‘दिल मेरा तोड़ा’ के साथ मिला। इसके बाद फिल्म ‘महल’ का गाना ‘आएगा, आएगा, आएगा..आएगा आनेवाला आएगा’ को लोगों ने खूब पसंद किया और यह उनकी पहली म्यूजिकल हिट रही।


अब आइए, देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इस दिग्गज गायिका के जन्मदिन पर उन्हें किन शब्दों में बधाई दी :

हेमा मालिनी : “लता दीदी का जन्मदिन! ईश्वर उन्हें और भी कई साल स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दें! लाखों लोगों की तरह वह मेरी भी प्रेरणा हैं। उनके साथ मेरा कई साल पुराना रिश्ता है। आपके साथ जुड़ना सम्मान की बात है दीदी और मैं हमेशा आपके प्यार और शुभकानाओं का आदर करती हूं।”

ऋषि कपूर : “जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। प्यारी लता मंगेशकर जी को हमारे परिवार की ओर से बहुत शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार और सम्मान।”


धर्मेद्र : “हैप्पी बर्थडे लता मंगेशकर जी। लंबी उम्र हो आपकी, खुश रहें, सेहतमंद रहें।”

एआर रहमान : “आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमारे परिवार की ओर से सबसे प्यारी लता मंगेशकर जी को शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार, सम्मान।”

अनिल कपूर : “हैप्पी बर्थडे लता मंगेशकर जी। आप भारत की अनुपम और अविस्मरणीय आवाज हैं और सदा रहेंगी। सभी सदाबहार गीतों और यादों के लिए आपका धन्यवाद।”

श्रेया घोषाल : “लता मंगेशकरजी, 90वां जन्मदिन आपको मुबारक हो। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करती हूं। आपके गीतों को सुने और गाए बगैर मेरी जिंदगी का एक भी दिन नहीं गुजरता। आप मेरी गुरु और सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं। आपके संगीतमय गौरव के युग में पैदा होकर खुद को धन्य मानती हूं।”

माधुरी दीक्षित नेने : “लता मंगेशकरजी को जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और ढेर सारी खुशियां।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)