फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से आजम खान को देंगी चुनौती

  • Follow Newsd Hindi On  
फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से आजम खान को देंगी चुनौती

लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले नेताओं का दल-बदल कार्यक्रम जारी है। इसी बीच पूर्व अभिनेत्री और कभी समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुईं। खबर है कि बीजेपी उन्हें यूपी के रामपुर से आजम खान के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। सब कुछ सही रहा तो जया प्रदा और आजम खान के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बता दें कि सपा के आजम खान और जया प्रदा के बीच पिछले कई सालों से मतभेद रहे हैं। बीजेपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में जया प्रदा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जया ने कहा कि पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है। इस दौरान उन्होंने अमित शाह को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब तक जो काम किया, मैंने वह दिल से किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं।


भाजपा में रामपुर के निवर्तमान सांसद नेपाल सिंह के अस्वस्थ रहने और आयु अधिक होने के कारण उनकी जगह पर किसी और को टिकट दिए जाने पर काफी समय से मंथन चल रहा था।

जया प्रदा ने कहा कि चाहे फिल्मी करियर की बात हो या राजनीति, यह मेरे जीवन का सबसे अहम पल है। मैंने हमेशा दिल से काम किया। आज मुझे बीजेपी में काफी सम्मान के साथ सदस्यता मिली है। मैं सबका धन्यवाद करना चाहती हूं। मैंने पहले एऩटीआर के साथ काम किया, चंद्रबाबू नायडू के साथ काम किया तब जाकर सपा में शामिल हुई और मुलायम सिंह यादव के साथ काम किया। पहली बार मैं राष्ट्रीय पार्टी की हिस्सा हूं और मैं उस पार्टी में हूं जहां नेताओं के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा होता है। मैं पीएम मोदी और अमित शाह का शक्रिया करती हूं।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2014 में जया प्रदा ने अजित सिंह की आरएलडी ज्वाइन की थी। 2009 में जया प्रदा ने रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन एसपी नेता आजम खान से मतभेदों के चलते जया प्रदा का सपा में उस वक्त टिकट नहीं मिल पाया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)