जब वहीदा रहमान ने अमिताभ को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, जानें इस रोचक घटना के पीछे की पूरी कहानी

  • Follow Newsd Hindi On  
जब वहीदा रहमान ने अमिताभ को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, जानें इस रोचक घटना के पीछे की पूरी कहानी

नई दिल्ली। हर फिल्म के बनने के पीछे कई मजेदार किस्से छिपे होते हैं। इनमें से कुछ किस्से तो इतने यादगार होते हैं जिन्हें भुलाना नामुमकिन सा लगता है। एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा है मशहूर अदकारा वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच का।

दरअसल, कुछ समय पहले वहीदा कपिल शर्मा के शो में आई थीं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग का अपना एक किस्सा साझा किया था। वहीदा ने फिल्म रेश्मा और शेरा की शूटिंग के बारे में बताया। जिसमें एक सीन को फिल्माते वक़्त उन्हें बिग बी को थप्पड़ मारना था। वहीदा ने कहा था, मैंने अमिताभ से मजाक में कहा कि मैं आपको कस के थप्पड़ लगाने वाली हूं और शूट के वक़्त सच में उन्हें जोर से थप्पड़ पड़ गया।


अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की रिलीज को लेकर आई बड़ी खबर, ये है पूरी डिटेल

जब फिल्म का ये सीन फिल्माया जा रहा था तब अमिताभ के रिएक्शन से वहां मौजूद सभी ने ये भांप लिया कि उन्हें बहुत जोर से थप्पड़ पड़ा है। शूट के बाद अमिताभ वहीदा के पास आए और उन्होंने कहा, ‘वहीदा जी ये काफी अच्छा था’।

साल 1971 वो साल था जब इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन अपने पांव जमाए के लिए मशक्कत कर रहे थे। वहीं वहीदा रहमान उस समय तक इंडस्ट्री की बड़ी स्टार थीं, भले ही अमिताभ को मजाक-मजाक में इतना जोरदार थप्पड़ पड़ा हो मगर उन्होंने इसका कभी बुरा नहीं माना।

अमिताभ ने यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए किया 10 बसों का इंतजाम

आपको बता दें कि इस फिल्म को संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान के अलावा दिवंगत विनोद खन्ना और अमरीश पुरी भी थे। इस फिल्म में संजय दत्त ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दिए थे।


वहीदा रहमान की परफॉर्मेंस को ऑडियंस और क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया था। इस फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस के लिए वहीदा रहमान को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया। अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने रेश्मा और शेरा के अलावा दोनों ने त्रिशूल, अदालत, नसीब, कभी-कभी और कूली जैसी फिल्म में साथ काम किया।


अमिताभ का सवाल, आईब्रोज के बीच को पार्ट को क्या कहते हैं?

अमिताभ बच्चन को अपना नया किरदार समर्पित कर रहे हैं क्रांति

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)