अमिताभ के बाद अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, प्रोफइल में लगाई इमरान खान की फोटो

  • Follow Newsd Hindi On  
अमिताभ के बाद अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, प्रोफइल में लगाई इमरान खान की फोटो

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बाद अब गायक अदनान सामी  (Adnan Sami) का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया है। अदनान का ट्विटर हैंडल भी ठीक उसी अंदाज में हैक हुआ है जिस तरह सोमवार रात को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्विटर हैंडल हैक किया गया था। अमिताभ के ट्विटर को हैक करने के बाद उनके प्रोफाइल पिक्चर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी गई थी। वैसे ही अदनान के ट्विटर पर भी किया गया है। साथ ही, अदनान के ट्विटर प्रोफाइल के कवर पेज पर भी वही तस्वीर लगाई गई है जो अमिताभ के हैंडल पर लगाई गई थी।

हैक होने के बाद अदनान के ट्विटर से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। Ayyıldız Tim नाम का एक लोगो, पाकिस्तानी शो में नाचते लोगों का वीडियो, अदनान के अकाउंट को हैक किए जाने के बाद उसका वीडियो और पाकिस्तानी झंडा जैसी तस्वीरें शामिल है।


अमिताभ के बाद अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, प्रोफइल में लगाई इमरान खान की फोटो

अदनान के ट्विटर से कई ट्वीट किए गए हैं और एक ट्वीट को पिन किया गया है जिसमें लिखा- जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान से धोखा करेगा वो इस बात को समझ ले कि उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर और पाकिस्तानी झंडा दिखाई पड़ेगा। बता दें कि अमिताभ के अकाउंट पर भी इसी तरह से पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर और लोगो पोस्ट किए गए थे।

पाकिस्तानी झंडे और अन्य पाकिस्तान से जुड़ी चीजों की तस्वीरें व ट्वीट किए जाने के साथ ही हैक किए जाने के बाद अकाउंट से Ayyıldız Tim नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिससे लोगों को जुड़ने की अपील की जा रही है।


बता दें ,अदनान सामी ने 2015 में पाकिस्तान की नागरिकता को छोड़कर भारत की नागरिकता ग्रहण कर ली थी। कई बॉलीवुड गानों में अपनी आवाज देने वाले अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और फैन्स से जुड़े रहते है। हालांकि यह बात अभी साफ नहीं हो पायी है कि अदनान और अमिताभ का अकाउंट किसने हैक किया है। लेकिन जिस तरह से इन अकाउंट्स को हैक करके इन पर एक ही तरह की जानकारियां ट्वीट की गई हैं उससे लगता है कि इसके पीछे पाकिस्तानी साइबर क्राइम सेल का हाथ है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)