जगदीप के निधन से बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, अनुपम खेर बोले- आप जैसा कोई कोई नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Bollywood celebrities reaction on actor Jagdeep Jaffrey death

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार जगदीप (Jagdeep) ने 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सूरमा भोपाली किरदार से अलग पहचान बनाने वाले इस कलाकार का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था।

जगदीप जाफरी वैसे तो कई बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा रहे हैं। लेकिन शोले में उनका ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार हमेशा के लिए लोगों के जेहन में कैद हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में हैं। इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन जॉनी लिवर (Johny Lever) से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) तक कई बॉलीवुड सितारों ने जगदीप जाफरी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


जॉनी लिवर (Johny Lever) ने अपने ट्वीट में जगदीप (Jagdeep) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मेरी पहली फिल्म और पहली बार जब मैंने कभी कैमरा फेस किया था फिल्म ये रिश्ता ना टूटे, महान जगदीप भाई के साथ. हम आपको हमेशा याद करेंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।हमारी दुआएं आपके परिवार के साथ हैं।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने जगदीप जाफरी के निधन को लेकर ट्वीट किया, “इंडस्ट्री में आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। ढेर सारी हंसी के लिए आपका धन्यवाद. उन यादों के लिए आपका धन्यवाद।”अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी जगदीप (Jagdeep) के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “एक और सितारा जमीन से आसमान में जा पहुंचा।

जगदीप साब हिंदी फिल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई दूसरा सानी नहीं था। उन्होंने मुझसे एक पार्टी में बहुत साल पहले कहा था, “बरखुरदार! हंसना आसान है, हंसाना बहुत मुश्किल है.” आपकी कमी बहुत खलेगी।”

जगदीप (Jagdeep) ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था। जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनके बेटे हैं। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी, और वह बी.आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना में नजर आए थे। इसके बाद वह अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर पार, दो बीघा जमीन और हम पंछी एक डाल के में नजर आए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)