सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उठ सकता है पर्दा, शेखर कपूर का बयान दर्ज करेगी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
shekhar Kapur ,sushant singh rajput Suicide case,sushant singh rajput Suicide ,sushant singh rajput ,mumbai police,sushant singh rajput news,sushant singh rajput latest news,sushant singh rajput update,shekhar Kapur film,shekhar Kapur film paani,bollywood,bollywood news in hindi,entertainment

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से मुंबई पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने इसी सिलसिले में पिछले दिनों सुशांत के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ की थी। अब तक पुलिस ने एक्टर से संबंधित कुल 28 लोगों के बयान दर्ज किए है।

पुलिस इस मामले में अब फिल्ममेकर शेखर कपूर का भी बयान दर्ज करेगी। सुशांत की मौत के अगले दिन शेखर ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं उन के बारे में जानता हूं जिन्होंने आपको निराश किया, आपको रोने पर मजबूर किया। काश कि मैं पिछले छह माह आपके साथ रह पाता। काश की तुम मेरे साथ होते। तुम्हारे साथ जो हुआ वह उनके कर्म हैं, तुम्हारे नहीं।



सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) राजपूत शेखर कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म पानी में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे, लेकिन यह फिल्म बीच में ही अटक गई और रिलीज नहीं हो पाई । आदित्य ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था, जिसके कारण यह फिल्म रूक गई।

शेखर ने कही थी ये बात

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने फिल्म के बंद होने के बाद कहा था कि मैं यह फिल्म जरूर बनाऊंगा और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ ही बनाऊंगा। मैं तो यह चाहता हूं कि सुशांत रोज मुझे कहे कि मैं यह फिल्म कब बना रहा हूं लेकिन वह मुझे फोन ही नहीं करता है।

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का कहना है कि पिछले 15 साल मैं पानी बनाना चाह रहा हूं। मैं जीवन में पैशन के साथ जीना चाहता हूं, क्योंकि पैशन ना हो तो जीने का कुछ फायदा नहीं। 14 जून को सुशांत (Sushant) ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem Report) में यह बात सामने आई कि उनकी मौत हैंगिंग की वजह से हुई। वहीं, उनकी मौत के बाद से ही बॉलीवुड (Bollywood) में एक बार फिर से नेपोटिज्म (Nepotism)को लेकर बहस छिड़ गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)