रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई ‘लुका छुपी’, हो सकता है फिल्म को नुकसान

  • Follow Newsd Hindi On  
रिलीज के बाद ही ऑनलाइन लीक हुई ‘लुका छुपी', हो सकता है फिल्म को नुकसान

पाइरेसी के बढ़ते जाल के बीच 1 मार्च को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म लुका छुपी रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। ये फिल्म लिव-इन-रिलेशनशिप पर बनी एक कॉमेडी फिल्म है| अब तक इस फिल्म ने 8 करोड़ कमा लिए हैं| इसके ऑनलाइन लीक होने से इस फिल्म को नुकसान हो सकता है। फिलहाल इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है|  तमिलरॉकर्स नाम की वेबसाइट ने पूरी की पूरी फिल्म ऑनलाइन फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दी है। जाहिर है इससे फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।

आखिर तमिलरॉकर्स है क्या ?

तमिलरॉकर्स 2018 से अब तक लगभग सभी फिल्में अपनी वेबसाइट पर लीक कर चुकी है। ये एक टॉरेंट वेबसाइट है, जो गैरकानूनी तरीके से बॉलीवुड, टॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए ऑनलाउन उपलब्ध कराती है। ‘उड़ता पंजाब’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘मांझी’ और ना जाने ऐसी कितनी फिल्में हैं जो ऑनलाइन लीक हुई थी।


तमिलरॉकर्स की वेबसाइट पर लगभग हर रिलीज हुई फिल्म, एक या दो दिनों में ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती है और धड़ल्ले से डाउनलोड भी की जाती है। फिल्म निर्माताओं के लिए तमिलरॉकर्स किसी बुरे सपने से कम नहीं। उम्मीद है सरकार इस ओर कोई ठोस कदम उठाए और पाइरेसी से संबंधित सभी वेबसाइट को देश में बैन कर दिया जाए।

क्या पाइरेसी एक क्राइम है?

भारतीय कानून के तहत पाइरेसी अपराध है। हर फिल्म रिलीज होने से पहले आजकल एक्टर्स, डाइरेक्टर्स लोगों से विनती करते हैं कि कृप्या फिल्म थियेटर में जाकर ही देंखे। लिहाजा, इस पर लगाम कसना जरूरी हो चुका है।

गौरतलब है कि 2018 से अब तक लगभग हर रिलीज फिल्म पायरेसी का शिकार बनी है। रिलीज होते ही या रिलीज से पहले ही फिल्में ऑनलाइन उपलब्ध हो जा रही है, जिससे फिल्म की कमाई को नुकसान भी पहुंचता है। किसी भी फिल्म का  रिलीज से पहले या उसके रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक होना आज के टेक्नॉलजी भरे जमाने में आम बात हो चुकी है|


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)