76 साल के हुए बॉलीवुड के “जम्पिंग जैक” जितेन्द्र

  • Follow Newsd Hindi On  
76 साल के हुए बॉलीवुड के "जम्पिंग जैक" जितेन्द्र

बॉलीवुड के ‘जंपिंग जैक’ जितेन्द्र ने अपने अभिनय और डांस से भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनायी। तीन दशकों तक अपने अभिनय और डांस से सबके दिलों पर राज करने वाले जितेन्द्र आज भी मनोरंजन जगत में प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय हैं।

पंजाब के अमृतसर में 7 अप्रैल 1942 को जन्में रवि कपूर को बॉलीवुड में जितेन्द्र कपूर के नाम से जाना गया। अपनी स्कूल की पढ़ाई मित्र राजेश खन्ना के साथ सेंट सेबेस्टियन हाई स्कूल, गिर्गौम से की और इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के सिद्धार्थ कॉलेज से पूरी की। जितेन्द्र को अपने करियर का पहला रोल मात्र 17 वर्ष की उम्र में 1959 में मिला।


अपने पिता के बिज़नेस के चलते ज्वेलरी का सप्लाई करने फिल्म इंडस्ट्री गये जितेन्द्र को वी. शांताराम ने उनके लुक से आकर्षित होकर उन्हें अपनी फिल्म “नवरंग” के लिए कास्ट करने का फैसला किया। उन्हें फिल्मी जगत में पहचान 1967 में आयी फिल्म ‘फर्ज़’ ने दिलाई। इसके बाद जितेन्द्र भारतीय सिनेमा का एक प्रसिद्ध नाम बन गए। उन्होंने लगभग 200 हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘गुनाहों का देवता’ ‘बूंद जो बन जाए मोती’ जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। जितेन्द्र ने अपने फिल्मी करियर में ‘हिम्मतवाला’, ‘तोहफ़ा’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में भी दी, जिन्हें आज भी दर्शकों द्वारा सराहा जाता है।

बॉलीवुड के अलावा जितेन्द्र ने तेलुगु सिनेमा में भी काम किया। जितेन्द्र अपनी को-एक्टर हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे, लेकिन हेमा के पीछे हटने के बाद उन्होंने 31 अक्टूबर 1972 को एयर होस्टेस शोभा से शादी कर ली। जितेन्द्र को फिल्मों में उनके अहम योगदान के लिए कई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है। इसके अलावा जितेन्द्र को साल 2004 में लीजेंड इंडिया सिनेमा अवार्ड से अटलांटिक सिटी में सम्मानित किया गया था। साल 2007 में उन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्हें 2012 में लायंस गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था जो कि उन्हें मोस्ट एवरग्रीन रोमेंटिक हीरो के लिए दिया गया था।

76 साल के हो चुके जितेन्द्र आज बालाजी टेलीफिल्म्स के अध्यक्ष और टेलीविजन फिल्म के निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)