कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर, एयरपोर्ट से छुपकर भागी थीं

  • Follow Newsd Hindi On  
कनिका कपूर की Covid-19 टेस्ट की छठी रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाई गई हैं।लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कनिका कुछ ही दिन पहले लंदन से लौटी थीं। बताया जा रहा है कि कनिका ने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं। इतना ही नहीं, रविवार को लखनऊ में एक डिनर पार्टी में शामिल हुई थीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड सिंगर 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं। एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप गईं और फिर गुपचुप तरीके से निकलकर भाग गईं। इसके बाद संडे को उन्होंने एक पार्टी आयोजित की। कनिका की इस पार्टी में शहर के करीब 100 लोग मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट्स को कॉल किया है और उन्हे सेल्फ आइसोलेट करने के लिए भी कहा है।


कनिका एक पॉश अपार्टमेंट में रहती हैं। आईएएनएस के मुताबिक, चिकित्सकीय अधिकारी अभी इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि गायिका के पूरे अपार्टमेंट के लोगों और पार्टी में शामिल हुए मेहमानों को किस तरह एकांतवास में रखा जाए। केजीएमयू अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, “कुछ लोग हमारे पास टेस्ट के लिए आ रहे हैं, लेकिन हमें अभी नहीं पता है कि वीआईपी लोगों के टेस्ट कैसे किए जाए।”

बताया जा रहा है कि पार्टी में तमाम बड़े अफ़सर और कई नेता शामिल हुए थे। सिंगर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी स्टाफ और पार्टी कैटरर भी दहशत में हैं। हालाँकि, अभी किसी और व्यक्ति में वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। केवल सिंगर ही पॉजिटिव पाई गई हैं।

बता दें कि कनिका कपूर बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम है। उन्होंने बेबी डॉल मैं सोने दी जैसे मशहूर गाने को अपनी आवाज़ दी है। इसके अलावा सिंगर ने कुछ सिंगिंग रियलिटी शो को भी जज किया है।


गौरतलब है कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 206 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। शुक्रवार को ही जयपुर के अस्पताल में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस वैश्विक संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक “जनता कर्फ्यू” का आह्वान किया है।


कोरोना वायरस: रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ की रिलीज डेट टली, एक्टर ने कही ये बात

भारत में कोरोना वायरस से पांचवीं मौत, इटली के नागरिक ने राजस्थान में तोड़ा दम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)