अफगानिस्तान : हेरात-कंधार हाईवे पर ब्लास्ट, 34 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हेरात-कंधार हाईवे पर भीषण धमाके की खबर सामने आई है। इस धमाके में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमले की जांच की जा रही है। अभी तक ये पता नहीं लग सका है कि ब्लास्ट कैसे किया गया।

खबरों के अनुसार हेरात-कंधार हाईवे पर बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी चपेट में आने से 34 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमले को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला किसी वाहन से किया गया है।


आपको बता दें कि हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा बड़ा ब्लास्ट है। इससे पहले काबुल में बृहस्पतिवार को तीन धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में भी पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार हमले की जांच की जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)