बोर्ड बैठक से पहले यस बैंक के शेयर में 12 फीसदी की गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| बीएसई में यस बैंक के शेयरों की कीमत में मंगलवार को 12 फीसदी की गिरावट हुई। ऐसा यस बैंक की महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक के बाद होने वाले प्रतिकूल परिणाम को लेकर निवेशकों के डर की वजह से हुआ।

  रवनीत गिल की अगुवाई वाले चौथे सबसे बड़े बैंक के दो अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव पर फैसला लेने की उम्मीद है।


यस बैंक के वॉल्यूम (शेयर के कारोबार) में बढ़ोतरी भी देखी गई, क्योंकि निवेशकों ने बोर्ड बैठक से पहले शेयरों की बिक्री की, जो बैंक के लिए एक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

यस बैंक के शेयरों में बीते कुछ महीनों से सबसे ज्यादा कारोबार हुआ है।

निवेशक इस तरह की रिपोर्ट को लेकर डरे हैं कि बैंक कनाडा के इर्विन सिंह ब्रेच के विवादास्पद 1.2 अरब डॉलर के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर सकता है। ब्रेच का निवेश प्रस्ताव बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए दो अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव का सबसे बड़ा हिस्सा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)