‘बॉय इरेज्ड’ से मुझे विश्वास की भावना का पुनर्मूल्याकंन करने का मौका मिला : निर्देशक

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 21 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई अभिनेता व निर्देशक जोएल एडगर्टन का कहना है कि फिल्म ‘बॉय इरेज्ड’ ने उन्हें अपनी विश्वास की भावना का एक बार फिर से मूल्यांकन करने का मौका दिया। जोएल ने आईएएनएस से एक बयान में कहा, “इसने मुझसे विश्वास की भावना का पुनर्मूल्यांकन करवाया और स्वीकृति के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।”

उन्होंने कहा, “इस प्रक्रिया ने मुझे दूसरों से प्रेम करने के बारे में बहुत कुछ सिखाया। इससे मैं प्रेम से पेश आने वाले, जुनूनी और खुले विचारों वाले लोगों के संपर्क में आया।”


निर्देशक ने कहा कि इसने उन्हें दुनिया को एक अलग नजरिए से देखने का मौका दिया।

भारत में इस फिल्म को यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया लेकर आ रहा है। यह फिल्म 16 नवंबर को रिलीज हो रही है।

फिल्म में निकोल किडमैन, रसेल क्रो, चेरी जोन्स, जेवियर डोलन, ट्रॉय सिवान, जो एल्विन, एमिली हिंकलर, डेविड जोसेफ क्रेग, मेडलिन क्लाइन और ब्रिटन सीयर जैसे कलाकार भी हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)