BPSC 65th mains Exam 2020: बीपीएससी ने 65वीं मुख्य परीक्षा को किया स्थगित, 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी टली

  • Follow Newsd Hindi On  
BPSC 65th mains Exam 2020: बीपीएससी ने 65वीं मुख्य परीक्षा को किया स्थगित, 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी टली

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 65th CSE main exam) स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 4, 5 और 7 अगस्त को आयोजित की जाने वाली थी, जिसे अब कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के साथ, आयोग ने 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी टाल दी गई है। न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 अगस्त, 2020 को आयोजित की जाने वाली थी। परीक्षा की नई तारीखें आयोग द्वारा बीपीएससी की आधिकारिक साइट पर जल्द ही जारी की जाएंगी।

बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर दोनों परीक्षाओं का विवरण मिल जाएगा। बीपीएससी 65वीं परीक्षा में कुल वैकेंसी 423 है।


BPSC 65th mains Exam 2020: बीपीएससी ने 65वीं मुख्य परीक्षा को किया स्थगित, 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी टली

बता दें कि बीपीएससी पीटी परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को हुई थी। पीटी का रिजल्ट 6 मार्च को घोषित कर दिया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 6517 परीक्षार्थी का चयन किया गया। इसके बाद 21 अप्रैल को बीपीएससी ने 5 और उम्मीदवार को पास किया। यानी 6522 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है।

कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी 65वीं मेन एग्जाम का आयोजन जून में और रिजल्ट अक्टूबर में आना था। इसके बाद इंटरव्यू दिसंबर, 2020 में होना था। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते इन तारीखों में फेरबदल हुआ है।


बीपीएसी मुख्य का एग्जाम पैटर्न

बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय होंगे। सामान्य हिन्दी 100 अंकों का सामान्य अध्ययन (दो पेपर), प्रत्येक 300 अंकों के होंगे। इसके अलावा वैकल्पिक विषयों में से किसी एक विषय को ऐच्छिक विषय के रूप में रखना अनिवार्य है। प्रत्येक वैकल्पिक विषय का एक पेपर होगा जो 300 अंक का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी।

सामान्य हिंदी के क्वलिफाइंग मार्क्स 30 अंक हैं जो अनिवार्य है। मेरिट सूची में इसकी गणना नहीं की जाएगी। बाकी विषयों में सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग वर्ग के लिए 32 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। इससे कम मार्क्स लाने पर उम्मीदवार प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।

मुख्य परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची बनेगी और सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 120 मार्क्स का होगा।


BPSC AE Final Result declared: सहायक इंजीनियर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहाँ करें चेक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)