BPSC 66th Main 2021: बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन शुरू, पढ़िये डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  

BPSC 66th Main 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। बीपीएससी (BPSC )के नोटिफिकेशन के अनुसार, 27-12-2020 और 14-02-2021 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में घोषित सफल अभ्यर्थियों से बीपीसीएससी 66वीं मुख्य (BPSC 66th Main 2021)  प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

ऑनलाइन आवेदन का विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल 2021 से शुरू होंगे और 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे।


बीपीएससी मुख्य परीक्षा से जुड़ी मुख्य तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -06-04-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30-04-2021
आयोग कार्यालय में संबधित दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि- 07-05-2021
परीक्षा की संभावित तिथि – 05 जून 2021

तीन विषयों की होगी मुख्य परीक्षा-

बीपीएससी के अनुसार, मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो विषय -हिन्दी-100 अंक तथा सामान्य अध्ययन (दो पेपर) 300 अंकों के होंगे। इसके अलावा आयोग के नोटिफिकेशन में दिए गए 34 विषयों में से किसी एक विषय को ऐच्छि विषय के रूप में रखना अनिवार्य है। प्रत्ये वैकल्पिक विषय प्रश्नपत्र एक होगा जो 300 अंकों का होगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)