ब्राइटन का तीसरा फुटबालर कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 10 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की वापसी के प्लान को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीग के क्लब ब्राइटन का तीसरा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

क्लब के मैदान पर निजी ट्रेनिंग चालू थी और फुटबाल क्लब ने कहा है कि इस मामले के बाद भी यह जारी रहेगी।


क्लब के मुख्य कार्यकारी पॉल बार्बर ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से बात करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा पैमानों को अपनाने के बाद भी शीर्ष टीम के तीसरे सदस्य को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

उन्होंने कहा, “यह चिंता की बात है। दुर्भाग्यवश हमारा तीसरा खिलाड़ी कल (शनिवार, 9 मई) पॉजिटिव पाया गया है। हमने बीते कुछ सप्ताहों से सभी सुरक्षा इंतजामात अपनाए हैं, जहां खिलाड़ी किसी तरह की अलग ट्रेनिंग में शामिल नहीं थे, लेकिन इसके बाद भी हमारा खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया।”

उन्होंने कहा, “इसलिए चिंताएं हैं और मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक है। हम सभी तरह के प्रोटोकॉल का पालन करें इस बात को सुनिश्चित रखने के लिए हमसे जो बन पड़ेगा करेंगे।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)