ब्राजील बांध हादसा : खनन कंपनी ने 700 करोड़ डॉलर चुकाने पर जताई सहमति

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रासीलिया, 5 फरवरी (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई राज्य मिनस गेरैस और रियो डी जेनेरियो में स्थित दिग्गज खनन कंपनी वेल ने एक समझौते पर साक्षात्कार किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी साल 2019 में हुए बांध हादसा के लिए क्षतिपूर्ति के रूप में 700 करोड़ डॉलर की राशि को चुकाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें 270 से अधिक लोगों की जान गई थी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनस गेरैस की सरकार ने गुरुवार को हुए समझौते को लैटिन अमेरिका में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा मरम्मत कार्य करार दिया है।


ब्रुमाडिन्हो में साल 25 जनवरी, 2019 को खदान के पास मौजूद बांध टूट गया था। इसमें से निकले मलबे से कम से कम 272 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 अन्य लोगों का पता नहीं चल पाया था।

दरअसल, खदान में लौह अयस्क की सफाई की प्रक्रिया में बने मलबे को रोकने व जमा करने का काम बांध के द्वारा ही किया जाता था और इसके ढहने से मौजूद मलबे से क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा था।

कंपनी के सीईओ एडुआडरे बाटरेलोमियो ने कहा, वेल ब्रुमाडिन्हो त्रासदी के कारण हुए नुकसान की पूरी तरह से मरम्मत और क्षतिपूर्ति करने और जिन समुदायों के बीच बसकर हमारे काम का संचालन किया जाता है, उनके विकास, उनमें सुधार के प्रति योगदान देने के लिए ²ढ़ संकल्पित हैं।


–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)