ब्राजील के उपराष्ट्रपति कोरोना से उबरे, अस्पताल से मुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रासीलिया, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील के उपराष्ट्रपति हैमिल्टन मौराओ को कोविड-19 से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह सोमवार को काम पर लौट आएंगे। उनके प्रेस कार्यालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शरीर में दर्द और सिरदर्द का अनुभव करने के बाद, मौराव ने 27 दिसंबर, 2020 को कोविड-19 से संक्रमित होने के खुलासे से पहले ब्रासीलिया में अपने आधिकारिक निवास पर 12 दिन आइसोलेशन में बिताए थे।


उनके प्रेस कार्यालय के अनुसार, मौराव को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई।

अब तक, कुल 16 उच्च रैंकिंग वाले ब्राजीलियाई अधिकारी, जिनमें राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और प्रथम महिला मिशेल बोलसनारो शामिल हैं, वायरस से संक्रमित हुए हैं।

ब्राजील में शनिवार तक कोरोना के 8,013,708 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 201,460 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील दुनिया में तीसरे सबसे स्थान पर है और मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)