ब्राजील में 81 लाख से ज्यादा मामले और 2.03 लाख से ज्यादा मौतें दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्राजीलिया, 11 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,05,790 और मौतों की संख्या 2,03,100 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के कहा है कि पिछले 24 घंटों में देश में 29,792 नए मामले और 469 मौतें सामने आईं हैं।

दुनिया में संक्रमण के मामलों की संख्या में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं मौतों के आंकड़ों में यह अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां के साओ पाउलो राज्य में सबसे ज्यादा 48,351 मौतें और 15,46,132 मामले दर्ज हुए हैं।


वहीं अमेजॅनस राज्य में 1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच 1,580 लोग अस्पताल में भर्ती हुए, जिससे यहां के हॉस्पिटल सिस्टम बुरी तरह दबाव में है। यहां के गवर्नर विल्सन लीमा ने एक फील्ड अस्पताल को फिर से खोलने की घोषणा की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसे जापान से सूचना मिली है कि 2 जनवरी को टोक्यो लौटने से पहले अमेजॅनस राज्य में आए 4 यात्रियों में कोरोनावायरस का नया रूप मिला है।

मंत्रालय ने कहा कि उसने जापान सरकार से ब्राजील में संभावित संपर्कों की पहचान करने के लिए चारों जापानी आगंतुकों और उनके यात्रा कार्यक्रम की जानकारी मांगी है।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)