ब्राजील में कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान जनवरी के अंत में शुरू होगा

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रासीलिया, 14 जनवरी (आईएएनएस)। नोवल कोरोनावायरस से बचाव के लिए ब्राजील में टीकाकरण अभियान की शुरुआत जनवरी के अंत में उत्तरी अमेजन्स राज्य की राजधानी हॉटस्पॉट मनौस से होगी। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री एडुआडरे पाजुएलो ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, हम जनवरी में टीकाकरण करने जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि, हालांकि, मनौस से वैक्सीनेशन की सबसे पहले शुरुआत होगी, वहीं वैक्सीन पूरे देश में हर राज्य में एक साथ वितरित की जाएगी।

पाजुएलो ने चेतावनी देते हुए कहा, वैक्सीनेशन का मतलब पार्टी के लिए बाहर जाना नहीं है।

उन्होंने कहा, वैक्सीनेशन का अर्थ 20 तारीख को वैक्सीन लेकर 22 तारीख को सड़कों पर पार्टी करना नहीं है।


पाजुएलो ने समझाया कि वैक्सीन एंटीबॉडी के उत्पादन को बढ़ावा देता है, लेकिन यह एंटीबॉडी को दूसरे दिन ही प्रभावित नहीं करता है। इसका असर 30 से 60 दिनों में होगा।

इस महीने मनौस ब्राजील के सबसे अधिक प्रभावित शहरों में रहा, यहां कोविड से सबसे अधिक मौतें दर्ज की गईं।

ब्राजील में गुरुवार की सुबह तक संक्रमण के 8,256,536 मामले और 205,964 मौतें दर्ज की गईं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)