ब्राजील में लगातार तीसरे दिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,000 से ऊपर

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रासीलिया, 15 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील में कोरोना से एक दिन में 1,000 से अधिक मौतें हो रही हैं और यहां लगातार तीन दिनों से 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया में वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल ब्राजील में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। सरकार ने इसकी जानकारी दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को देश में 67,758 मामलों की पुष्टि हुई है और इस दौरान 1,131 जानें गई हैं।


इन नए आंकड़ों के चलते मृतकों की संख्या में 207,095 तक का इजाफा हुआ है और मामलों की कुल संख्या 8,324,294 हो गई है।

कोरोनावायरस से हुई मौत के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे नंबर पर है, जबकि पहले नंबर पर अमेरिका और तीसरे पर भारत है।

यहां के साओ पाउलो राज्य में आबादी सबसे ज्यादा है और वायरस का कहर भी यहां ज्यादा है। यहां मामलों और हुई मौतों की संख्या क्रमश: 1,590,829 और 49,289 है।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)