कन्नौज: खेत में नाग-नागिन के जोड़े को मारने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष, कई घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
कन्नौज: खेत में नाग-नागिन के जोड़े को मारने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष, कई घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में खेत में नाग-नागिन के जोड़े को मारने का विरोध करने पर दो गांव के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस खूनी संघर्ष में 7 लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। वहीं कम-से-कम एक दर्जन अन्य ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं। घायलों में महिलाए भी शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नौज जिले में सदर कोतवाली के गांव बरूआ बाग के पास सोमवार शाम को एक खेत में नाग और नागिन का जोड़ा घूम रहा था। करीब एक घंटे तक वहां जानवर चरा रहे चरवाहे नाग-नागिन को देखते रहे। इस बीच पड़ोसी गांव नारघाटी के कुछ युवक पहुंच गए और सांप के जोड़ों को मारने लगे। चरवाहों ने इसका विरोध दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में गाली-गलौज हो गई और बरूआ बाग के चरवाहों ने उन्हें मौके से भगा दिया। फिर वो जानवर लेकर अपने गांव चले गए।


थोड़ी देर बाद सांपों को मारने में असफल रहे युवक गांव के करीब 50 लोगों के साथ धारदारों हथियारों और तमंचे से फायरिंग करते हुए गांव में घुस आए और करीब 20 ग्रामीणों को पीट-पीट कर घायल कर दिया। जिससे गांव में दहशत फैल गई और लोगों ने घरों में छिपकर जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सदर कोतवाल ने बताया कि नारघाटी के कुछ लोग सांपों को मारने जा रहे थे। इसका बरूआ बाग के ग्रामीणों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सांपों को मारने का विरोध करने पर दो गुट आपस में भिड़ गए जिसमें करीब 7 लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं। इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।



UP: कोल्ड ड्रिंक की सील बोतल में निकले कंडोम और जलजीरा के पैकेट, दुकानदार और ग्राहकों के उड़े होश

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)