Bird Flu: दिल्ली में मुर्गा मंडी खोलने का आदेश, हरियाणा में बढ़े मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पोल्ट्री में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के सैंपल निगेटिव आने के बाद प्रदेश सरकार ने मुर्गा मंडी खोलने का आदेश दिया है। उधर, पड़ोसी प्रांत हरियाणा में पोल्ट्री में बर्ड के मामले बढ़ गए हैं। केंद्र सरकार की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में चार पोल्ट्री फॉर्म के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi of Delhi) से कमर्शियल पोल्ट्री के सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Arvind kejriwal) मार्केट को खोलने और चिकन स्टॉक के कारोबार व आयात पर प्रतिबंध वापस लेने का आदेश दिया। यह जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से दी।


इससे पहले, केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एमसीडी के महापौरों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में पोल्ट्री व पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक हटाने पर बल दिया।

केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपल एवियन इन्फ्लूएंजा (एच-5 एन-8) पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, गुजरात में कौवों में बर्ड फ्लू के और मामले आए हैं, जबकि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में पक्षियों को नष्ट करने का ऑपरेशन चलाने के बाद सैनिटाइजेश का काम पूरा हो गया है। पशुपालन व डेयरी विभाग ने एवियन इन्फ्लूएंजा की जांच के लिए सैंपल निर्धारित प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसके निर्बाध परिवहन की अनुमति मांगी है।

–आईएएनएस


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)