Breaking News LIVE: दिल्ली में गांधीनगर के रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में भी लगी आग

  • Follow Newsd Hindi On  

Breaking News LIVE, March 30:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 53,480 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 1,21,49,335 हो गए हैं। वहीं 354 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्‍या 1,62,468 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 41,280 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक भी हुए हैं।


केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 5,52,566 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जबकि 1,14,34,301 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।  देश अभी तक 6,30,54,353 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई है।

 


राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आज सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में करीब 50 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अबतक की जानकारी के मुताबिक, फिलहाल कोई भी हताहत नहीं हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह करीब 6.30 बजे लगी थी। फिर धीरे-धीरे आग H-ब्लॉक के वार्ड 11 तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं।

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आग को बुझा लिया गया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है। आग लगने के बाद अन्य स्टाफ की मदद से मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

दिल्ली के गांधी नगर में रघुपुरा पार्ट-2 इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

 


मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा मंगलवार तड़के करीब 3.45 बजे हुआ। दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिलजान करतारपुर के रहने वाले थे।

 

महाराष्‍ट्र में CM उद्धव पाबंदियां लगाने को राजी: उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर राज्‍य के लोग लगातार लापरवाही जारी रखेंगे तो पाबंदी जैसी स्थितियों से गुजरना पड़ेगा। इसपर महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘हम लॉकडाउन जैसा जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं हैं। हमने सीएम से और विकल्‍पों पर विचार करने के लिए कहा है। महामारी के बढ़ते मामलों पर उन्‍होंने अधिकारियों से लॉकडाउन की तैयारी करने को कहा है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं कि लॉकडाउन के फैसले को टाला नहीं जा सकता। अगर लोग कोरोन के नियमों का पालन करेंगे तो इससे बचा जा सकता है।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वित्त मंत्री डॉ अब्दुल हफीज शेख को पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर उद्योग एवं उत्पादन मंत्री हम्माद अजहर को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। सूचना मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी।


कुशीनगर: बोलेरो ने ट्रक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, बोलेरो सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत. कई लोग घायल अस्पताल में भर्ती। गोरखपुर की ओर से आ रही बोलेरो पीछे से ट्रक में घुसी। देर रात एनएच 28 पर हुई घटना।


पटना से वाराणसी के लिए कल से चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस: कोरोना काल में बंद पड़ी करीब 70 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रेलवे धीरे-धीरे शुरू कर रहा है। अप्रैल महीने में रेलवे की अधिकांश ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय के हिसाब से चलनी शुरू हो जाएंगी। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे ने वाराणसी और पटना जंक्शन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है। यह ट्रेन वाराणसी के मंडुआडीह से चलकर पटना जंक्शन तक पहुंचती है। बीच में इसका ठहराव केवल वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदारनगर, बक्सर और आरा जंक्शन पर ही है। 1 साल से बंद यह ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। इसका परिचालन शुरू हो जाने से बिहार और यूपी के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)