ब्रेक्सिट डील पर जॉनसन से दोबारा बातचीत नहीं करेगा ईयू

  • Follow Newsd Hindi On  

 ब्रुसेल्स, 25 जुलाई (आईएएनएस)| यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा है कि वह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से ब्रक्सिट डील पर फिर से बातचीत नहीं करेगा।

 समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पूर्ववर्ती थेरेसा मे ने वापसी समझौते पर ईयू के साथ बातचीत में सालों बिताए, लेकिन ब्रिटेन के सांसदों ने इसे तीन बार खारिज कर दिया।


जॉनसन ने वादा किया है कि ब्रिटेन ईयू हर हाल में 31 अक्टूबर तक छोड़ देगा।

उन्होंने बुधवार को अपने पहले भाषण में कहा कि एक नेता के तौर पर वह ‘एक नया सौदा, एक बेहतर सौदा’ करने का प्रयास करेंगे, लेकिन एक संभावना ब्रिटेन के बिना डील के छोड़ने की है।

ईयू ने कहा कि वह वापसी समझौते पर बातचीत को फिर से शुरू नहीं करेगा।


कमीशन के प्रथम उपाध्यक्ष फ्रांस टिम्मेरमनस ने कहा, “ईयू समझौते के साथ बना रहेगा।”

उन्होंने यह भी चेताया कि बिना समझौते के ब्रेक्सिट दोनों पक्षों के लिए एक ‘त्रासदी’ होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)