ब्रिस्बेन टी-20 : डकवर्थ लुइस से आस्ट्रेलिया को फायदा, भारत को 174 रनों का लक्ष्य

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां गाबा मैदान पर जारी बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में भारत के सामने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 174 रनों की चुनौती रखी है। बारिश के कारण यह मैच 17 ओवरों का कर दिया गया है जिसमें आस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 158 रन बनाए। हालांकि अंपायरों ने यहां डकवर्थ लुइस प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए भारत की परेशनी को और बढ़ा दिया।

16.1 ओवर में बारिश आई जिसके कुछ देर बाद मैच दोबारा शुरू किया गया लेकिन अंपायरों ने इसे 20 ओवरों की जगह 17 ओवरों का कर दिया।


आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। बारिश रुकने के बाद शुरू हुए मैच की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुलदीप यादव को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना किया है और चार छक्के लगाए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में डार्सी शॉर्ट (7) और कप्तान एरॉन फिंच (27) की जोड़ी ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाई। खलील अहमद ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट को कुलदीप यादव के हाथों कैच करा मेजबान टीम को पहला झटका दिया।

इसके बाद क्रिस लिन ने मैदान पर कदम रखा। लिन ने थोड़ी आक्रामकता से रन बटोरे। फिंच हालांकि आक्रामक नहीं थे और स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। 64 के कुल स्कोर पर कुलदीप ने फिंच को आउट कर अपना पहला विकेट लिया। 11 रन बाद लिन कुलदीप की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे। लिन ने अपनी पारी में 20 गेंदें खेलीं जिन पर चार छक्के और एक चौका मारा।


यहां से मैक्सवेल और 33 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से रन बटोरे। 16.1 ओवरों में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इस समय भारत का स्कोर 153 रन था।

कुछ देर बाद जब बारिश रुकी तो अंपायरो ने मैच 17 ओवरों तक सीमित कर दिया। पांच गेंदों पर स्टोइनिस और बेन मैक्डोरमेट (नाबाद 2) ने पांच रन और जोड़े। स्टोइनिस ने अपनी नाबाद पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया।

भारत के लिए कुलदीप ने दो विकेट अपने नाम किए। खलील और बुमराह को एक-एक विकेट मिला।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)