ब्रिटेन में दर्ज कोविड-19 के 23,056 नए मामले, 280 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 23,056 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 280 मौतें हुई हैं। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 965,340 हो गई है और अब तक 45,955 मरीजों ने अपनी जानें गंवा दी हैं।

आधिकारिक आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।


सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को जारी हुए इन आंकड़ों में मिडलैंड्स के कुछ हिस्सों सहित यॉर्कशायर, ल्यूटन और ऑक्सफोर्ड सिटी जैसे इलाके शनिवार से टायर वन स्तर से टायर टू स्तर में शामिल हो जाएंगे।

शनिवार को टायर-2 के तहत लगाए जाने वाले प्रतिबंधों में पब और रेस्तरां रात के दस बजे तक बंद कर दिए जाएंगे, लोग सामाजिक तौर पर पब, रेस्तरां, घरों में मेल-मिलाप नहीं कर पाएंगे। हालांकि इन्हें बाहर अपने दोस्तों व परिजनों से मिलने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते समूह में छह से ज्यादा लोग न हो।

–आईएएनएस


एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)