ब्रिटेन में कोरोना के 21,088 नए मामले दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 1 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोरोना महामारी से संक्रमित नए लोगों की संख्या 21,088 तक पहुंच गई है और इसके साथ ही देश में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की संख्या 3,817,176 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश में संक्रमण से 587 नई मौतें भी हुई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए ब्रिटेन में मरने वालों का आंकड़ा इस वक्त 106,158 है। इसमें केवल वे लोग शामिल हैं, जिनकी मौत कोविड के पहले टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के महज 28 दिनों के भीतर हुई है।


इस बीच, महामारी के प्रसार पर नकेल कसने के लिए ब्रिटेन ने वैक्सीनेशन के रफ्तार को तेज कर दिया है। हालिया आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यहां करीब-करीब 90 लाख लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है।

ब्रिटेन की योजना फरवरी के मध्य तक उन 1.5 करोड़ लोगों को कोरोना का पहला टीका मुहैया कराने की है, जिनमें संक्रमण की चपेट में आने का खतरा सबसे ज्यादा है और आने वाले पतझड़ तक सभी वयस्कों को टीका उपलब्ध कराए जाने की भी योजना है।

–आईएएनएस


एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)