ब्रिटेन में कोविड-19 के 10,406 नए मामले और 445 मौतें दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,406 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अब यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41,05,675 हो गई है। वहीं 445 मौतों के बाद यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,20,356 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों के इस आंकड़ों में केवल उन्हीं लोगों की मौतों को शामिल किया गया है, जिनकी मौत उनके कोरोनावायरस टेस्ट के 28 दिनों के अंदर हुई है। ब्रिटेन में अब तक 1.72 करोड़ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है।


ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोमवार को लॉकडाउन से बाहर निकलने का रोडमैप बताने वाले हैं, जिसे लेकर उम्मीद है कि 8 मार्च से इंग्लैंड में स्कूल खोलने की अनुमति मिल जाएगी।

इससे पहले शनिवार को एसोसिएशन ऑफ स्कूल एंड कॉलेज लीडर्स के जनरल सेक्रेटरी ज्योफ बार्टन ने स्काई न्यूज से कहा था, माता-पिता जानना चाहते हैं कि अचानक 1 करोड़ शिक्षक, लोगों का वापस आना क्यों सही है, जबकि ये लॉकडाउन से मिले सारे फायदों को जोखिम में डाल देंगे।

बता दें कि महामारी के प्रकोप के बाद से इंग्लैंड तीसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में है। ऐसे ही प्रतिबंध स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी लगाए गए हैं।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)