ब्रिटेन में कोविड-19 वैक्सीन 3 महीने के भीतर उपलब्ध होगा : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन को ब्रिटेन में तीन महीने में उतारा जा सकता है। फिलहाल यह ट्रायल के वैक्सीन एडवांस स्टेज में है।

एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।


द टाइम्स के अनुसार, कोरोनोवायरस वैक्सीन को तीन महीने में उतारा जा सकता है, जिससे देश में हर वयस्क को ईस्टर की शुरुआत में यह वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना बढ़ जाती है।

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पर काम करने वाले वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत से पहले इसे नियामकों द्वारा अनुमोदित किया जा सकता है। कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि प्रत्येक वयस्क को छह महीने के भीतर वैक्सीन का डोज मिल सकता है।

टीकों को बनाने और वितरित करने में शामिल सरकारी सूत्रों ने द टाइम्स को बताया कि उन्हें एक पूर्ण कार्यक्रम की उम्मीद थी, जो बच्चों को बाहर रखेगा, अनुमोदन के बाद छह महीने या उससे कम समय ले सकता है, और संभवत: काफी तेज होगा।


इस बीच, यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने गुरुवार को कहा कि उसने एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के संभावित कोविड-19 वैक्सीन के डेटा की समीक्षा शुरू कर दी है, इस तरह के कदमों का उद्देश्य वैक्सीन के लिए क्षेत्र में किसी भी अनुमोदन प्रक्रिया को तेज करना है। ।

रिपोर्टों के अनुसार, एजेंसी ने ब्रिटिश वैक्सीन की संभावना बढ़ा दी है, जिसे कोविड-19 के खिलाफ एक सफल वैक्सीन की दौड़ में अग्रणी माना जा रहा है।

वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मास्युटिकल फर्म एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किया गया है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)