ब्रिटेन में कोविड के 26,860 नए मामले, और 462 मौतें दर्ज हुईं

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 15 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोविड-19 के और 26,860 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ देश में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 13,44,356 हो गई है। यह जानकारी शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोनावायरस से संबंधित मौतों की संख्या और 462 नई मौतों के साथ 51,766 तक पहुंच गई।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन 50,000 से अधिक कोविड से होने वाली मौत दर्ज करने वाला पहला यूरोपीय राष्ट्र है। अमेरिका, ब्राजील, भारत और मैक्सिको के बाद इतनी मौत दर्ज करने वाला यह दुनिया का पांचवा देश है।

इससे पहले ब्रिटिश सरकार के एक वैज्ञानिक सलाहकार ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि योजना के अनुसार 2 दिसंबर को इंग्लैंड के महीने भर के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद अगले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण होंगे।

सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह फॉर इमर्जेंसीज (एसएजीई) में शामिल प्रोफेसर सुसान मिची ने कहा कि अगले दो सप्ताह बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं, इसका कारण आंशिक रूप से मौसम और आंशिक रूप से लोगों का आत्मसंतुष्ट महसूस करना है, क्योंकि मुझे लगता है वैक्सीन के वादे के मद्देनजर लोग आत्मसंतुष्ट होने लगे हैं।


मिची ने आगे कहा, साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन आने की अधिक संभावना नहीं दिख रही है और इससे वर्तमान में आई दूसरी लहर से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इसलिए मुझे लगता है कि अगले दो सप्ताह के लिए हर किसी को वास्तव में महामारी को लेकर फिर से संकल्प लेना चाहिए।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)