ब्रिटेन में कोविड के 37,535 नए मामले सामने आए, 599 मौतें दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 19 जनवरी (आईएएनएस) ब्रिटेन में कोविड-19 के और 37,535 मामले सामने आए हैं, जो कि साल की शुरुआत से सबसे कम दैनिक मामला है। यह जानकारी सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सामने आए नए मामले रविवार को दर्ज 38,598 से कम रहे, जिनके साथ कुल मामले 3,433,494 हो गए।


वहीं पॉजीटिव टेस्ट आने के 28 दिनों के भीतर और 599 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस से संबंधित मौतों की कुल संख्या 89,860 है।

देश में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग और इंग्लैंड में चिकित्सकीय रूप से बेहद कमजोर लोगों के रूप में सूचीबद्ध लोगों को सोमवार से कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली खुराक मिलनी शुरू हो गई है।

वैक्सीन रोलआउट की जिम्मेदारी लेने वाले मंत्री नादिम जहावी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ब्रिटेन फरवरी के मध्य तक शीर्ष चार प्राथमिकता वाले समूहों में सभी 1.5 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम है।


ब्रिटिश विदेश सचिव डॉमिनिक रैब ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन में हर वयस्क के सितंबर तक कम से कम एक खुराक लेने की उम्मीद है।

हालांकि मृत्यु और मामलों के अधिक होने के साथ यह माना जाता है कि ब्रिटेन में अभी भी अगले कुछ महीनों तक कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे।

देश में महामारी शुरू होने के बाद तीसरी बार लॉकडाउन लागू किया गया है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)