ब्रिटेन में सितंबर तक सभी वयस्कों को लग जाएगा टीके का पहला डोज

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 18 जनवरी (आईएएनएस)। ब्रिटिश सरकार ने सितंबर, 2021 तक देश के प्रत्येक वयस्क को कोरोनोवायरस वैक्सीन की पहली खुराक देने की योजना बनाई है। यह जानकारी विदेश सचिव डोमिनिक राब ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्काई न्यूज पर एक साक्षात्कार में राब ने रविवार को कहा कि यह महान होगा, यदि वैक्सीन रोलआउट और तेजी से हो जाए, लेकिन सरकार अपने लक्ष्य से पहले इसे पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।


उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य सितंबर तक सभी वयस्क आबादी को पहली खुराक देने की है। अगर हम इसे पहले ही पूरा कर सके, तो करेंगे।

हालांकि, विदेश सचिव ने चेतावनी दी कि इसका नए वेरिएंट पर प्रभाव कम हो सकता है, जिससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) पर दबाव बन सकता है। उन्होंने लोगों से प्रतिबंध नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्रिटेन में अब तक 35 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है और 24 घंटे के भीतर लगभग 324,000 खुराकें दी जानी है।


ब्रिटेन में कोरोनावायरस मामलों की संख्या अब तक कुल 3,405,740 तक पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से यहां अब तक 89,429 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंग्लैंड में इस समय तीसरे चरण का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है।

इसी तरह के प्रतिबंध उपाय स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)