ब्रिटेन : नीरव मोदी की हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की एक अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत को गुरुवार को 17 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया। नीरव मोदी वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट के कोर्ट में एक संक्षिप्त सुनवाई के लिए वीडियो लिंक जरिए पेश हुआ। वह वांड्सवर्थ जेल में है। नीरव मोदी 13500 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले के संबंध में भारत में वांछित है।

इससे पहले कोर्ट ने 22 अगस्त को उसकी हिरासत 19 सितंबर के लिए बढ़ाई थी। नीरव मोदी की हिरासत को बढ़ाते हुए वेस्टमिंस्टर कोर्ट के न्यायाधीश टैन इकरम ने कहा कि यह मानने के ‘पर्याप्त आधार’ हैं कि उसके पास भागने के लिए वित्तीय साधन है।


इकरम ने कोर्ट के क्लर्क से प्रस्तावित पांच दिनों के प्रत्यर्पण ट्रायल तिथियों की पुष्टि करने की मांग की। यह ट्रायल 11 मई 2020 से शुरू होगा।

48 साल के व्यापारी को 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह प्रत्यर्पण की कार्यवाही की लड़ाई लड़ रहा है।

नीरव मोदी व उसके संबंधी मेहुल चोकसी की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रहे है। ऐसा पीएनबी द्वारा उस पर 13500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी में संलिप्त होने के आरोप के बाद किया गया है। इसमें कुछ बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)