ब्रिटेन से कोलकाता लौटे 2 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन से कोलकाता लौट दो यात्री कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसकी पुष्टि पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को की।

ब्रिटेन से शनिवार रात एक फ्लाइट 222 यात्रियों को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची, जहां 25 यात्रियों के पास कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं था, जिनका जांच करीबी कोरोना टेस्ट केंद्र में करवाया गया, जहां रिपोर्ट में 2 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं।


सूत्रों के अनुसार, उनमें से एक को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे को राजारहाट के सीएमसीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके टेस्ट के सैंपल को आगे सत्यापन के लिए पुणे भेजा गया था, ताकि पता लग सके की कौन सा वायरस है, क्योंकि ब्रिटेन में नए वायरस के मामले सामने आए हैं।

ब्रिटेन में कोरोना का दूसरा वायरस देखने को मिला, जिसका कोड नाम है बी 117। इस वायरस के चलते भारत सहित कई देशों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि उस रात प्लाइट से लौटे यात्री, जो निगेटिव हैं, उन्हें राज्य के स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)