ब्रिटेन व यूरोपीय संघ के बीच वार्ता में गतिरोध बरकरार

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रेक्सिट के बाद ब्रिटेन उत्तरी आयरलैंड सीमा के लिए अपनी योजनाओं में छूट देने के लिए तैयार है। मगर सीमा शुल्क व्यवस्था को लेकर मतभेद के कारण गतिरोध बना हुआ है। यूरोपीय संघ के राजदूतों ने इसकी पुष्टि की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय आयोग ने रविवार को बताया कि इस दिशा में अभी बहुत काम किया जाना बाकी है।

एक बयान में कहा गया कि ब्रसेल्स में ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के अधिकारियों के बीच सोमवार को गहन तकनीकी चर्चा जारी रहेगी। इसके बाद मंगलवार को सदस्य देशों के बीच लक्जमबर्ग में एक बैठक की जाएगी।


आयोग के बयान से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कैबिनेट मंत्रियों से कहा था कि इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण काम करना अभी भी आवश्यक है।

जॉनसन ने हालांकि कहा था कि यह सौदा करने के लिए वह अपने सभी हितों को ध्यान में रखेंगे।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिटेन की महारानी के भाषण में ब्रेग्जिट पर सरकार का एजेंडा शामिल किया जाना है।


मंत्रियों ने कहा है कि एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल का 65वां भाषण लोगों की प्राथमिकताओं पर केंद्रित होगा।

इस बीच ब्रिटेन और यूरोपीय संघ की टीमें सोमवार को बातचीत के लिए ब्रसेल्स में फिर से मिलने वाली हैं, क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन से पहले एक समझौते पर पहुंचने का प्रयास जारी है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)